श्री रेणुका जी: अग्रोहा धाम में निर्माणाधीन श्री महालक्ष्मी जी मंदिर के निर्माण को लेकर ददाहू में एक रथ यात्रा निकाली गई। श्री महालक्ष्मी जी की यह रथ यात्रा ददाहू बाजार होते हुए रेणुका जी तीर्थ स्थल तक पहुंची। स्थानीय लोगों काफी सख्यां में रथ यात्रा में भाग लिया | इस रथ यात्रा को उदेश्य मन्दिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करना है |
ददाहू ग्राम पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग ने बताया कि अग्रसेन महाराज की कृपा से निर्माणाधीन मंदिर के लिए लोग यथा संभव धन दान करा रहे हैं | ददाहू बाजार में जगह-जगह लोगों द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही बाजार में मीठे पानी की छबील लगातार लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।