श्री रेणुका जी: अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी उत्सव-2022 में आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों मंे खेलकूद प्रतियोगिताएं व पुरूष/महिलाओं के दंगल मेले के मुख्य आकर्षणों में होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड आर.के. गौतम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा दंगल के विजेताओं के लिये आकर्षक इनाम प्रदान किये जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि पुरूषों का दंगल 4 नवम्बर को दोपहर 11 बजे शुरू हो जाएगा जबकि महिलाओं का दंगल 5 नवम्बर को निर्धारित किया गया है। महिलाओं के दंगल मंे कम से कम 15 से अधिक जोड़ियां होनी जरूरी है तभी प्रतियोगिता करवाई जाएगी, अन्यथा सामान्य इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
आर.के. गौतम ने कहा कि खेलकूद प्र्रतियोगिताओं का शुभारंभ 3 नवम्बर को मुख्य सचिव आर.डी. धीमान करेंगे। इनमें कब्बडी, वॉलीबाल, बैडमिंटन व बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। महिला व पुरूष दंगल के विजेता को 51 हजार रुपये, उप विजेता को 31 हजार के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। बैडमिंटन विजेता को 15 हजार, उप विजेता को 11 हजार रुपये जबकि वॉलीबाल विजेता टीम को 41 हजार रुपये व उप विजेता को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इसी प्रकार, बास्केटबाल विजेता टीम को 15000 व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये तथा कब्बडी मुकावले की विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता को 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। एक खिलाडी केवल एक ही टीम से प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। सभी खिलाड़ी एक किट में होने चाहिए। प्रतियोगिता में बराबरी के मुकावले की स्थिति में इनाम राशि को बराबर बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रहने व खाने पीने की व्यवस्था निजी स्तर पर करनी होगी।