संगड़ाह की बेटियों ने रचा इतिहास, 20 साल बाद जीता ज़िला स्तरीय U-14 कबड्डी खिताब

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब के शिवपुर में आयोजित अंडर-14 छात्रा ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में संगड़ाह ब्लॉक की बेटियों ने 20 साल बाद इतिहास रच दिया है। कबड्डी के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध शिलाई ब्लॉक को हराकर संगड़ाह ब्लॉक की टीम ने ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

इस ऐतिहासिक जीत में अभेद्य कबड्डी अकादमी, संगड़ाह की भूमिका अहम रही। इस अकादमी की पाँच प्रतिभाशाली खिलाड़ी ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुईं, जिनमें से तीन बेटियाँ कशिश राणा, सृष्टि राणा और स्नेहा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय मुकाबले जल्द ही जुबल में आयोजित होंगे।

अभेद्य कबड्डी अकादमी के संस्थापक विनय छींटा ने इस जीत को पूरे संगड़ाह क्षेत्र के लिए “गौरव का पल” बताया। उन्होंने कहा, “सिर्फ एक वर्ष के भीतर हमारी अकादमी ने 11 राज्य स्तरीय और 2 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं। हमारा अंतिम लक्ष्य क्षेत्र की बेटियों को हिंदुस्तान के लिए तैयार करना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब किसी निजी विद्यालय ने ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जीतने के साथ-साथ ज़िला स्तर पर भी विजय प्राप्त की है।

संगड़ाह ब्लॉक की इस जीत से पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग और खेल प्रेमी बेटियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।