संगड़ाह के एक ही गांव में 29 कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग सर्विलांस टीम के साथ पहुंचे SDM

संगड़ाह : संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दूरदराज गांव कैल में एक ही दिन में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मात्र दर्जन भर परिवार वाले इस गांव में सामुदायिक संक्रमण को देखते हुए एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम को लेकर घाटों पंचायत के गांव में पंहुचे। पॉजिटिव पाए गए सभी 29 लोगों को डॉ. जितेंद्र के नेतृत्व वाली सर्विलांस टीम द्वारा दवाइयां दी गई तथा सभी का हेल्थ चेकअप भी किया गया। 

हाल ही गांव में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद मात्र 12 के करीब परिवार वाले इस गांव अथवा बस्ती मे रहने वाले सभी लोगों के सैंपल प्रशासन द्वारा करवाए गए थे। तेज बारिश के बावजूद एसडीएम संगड़ाह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम इस गांव में पहुंची। उपमंडल संगड़ाह के सबसे दूर दराज के इस गांव तक पहुंचने के लिए 2 घंटे की खड़ी चढ़ाई चढ़ने पड़ती है तथा आसपास कोई स्वास्थ्य संस्थान नही है। पहली बार जंगल के बीच मौजूद इस गांव में एसडीएम अथवा कोई प्रशासनिक अधिकारी पंहुचा। 

कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ. कृष्णा भटनागर तथा एसडीएम डॉ.विक्रम नेगी ने बताया कि, उक्त गांव में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद तक सभी लोगों के कोविड सैंपल लिए गए थे तथा बुधवार रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 61 में से 29 लोग पॉजिटिव पाए गए। गुरुवार को विभाग की सर्विलांस टीम द्वारा सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।