श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संगड़ाह के लगनू गांव के रहने वाले धावक वीरेंद्र सिंह का चयन 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलैटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्टेट लेवल पैरा एथलीट मीट में धावक वीरेंद्र सिंह ने 5000 और 800 मीटर में गोल्ड मैडल सिरमौर के लिए जीता है। इसी के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 16 से 21 मार्च को महाराष्ट्र के पुणे में होगी, जिसके लिए वीरेंद्र 14 मार्च को ही रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि धावक वीरेंद्र सिंह आयुष विभाग में बतौर आयुष फार्मेसी अधिकारी के पद पर आयुष स्वास्थ केंद्र टोंडा तहसील नौहराधार में कार्यरत है। उन्होंने इसका श्रेय अपने कुल देवता महासु महाराज व अपने पिता रणदीप सिंह, माता निर्मला देवी के साथ कोच ललित ठाकुर, कोच सूरज कुमार और सुरेंद्र शर्मा को दिया है। वहीं जिला आयुष चिकित्सा आधिकारी डा. राजन जी ने भी धावक वीरेंद्र सिंह को बधाई दी। उधर पर्यावरण प्रेमी स्व. किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय कुमार आजाद ने धावक वीरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय स्तरीय चयन होने पर बधाई दी।