Hills Post

संगड़ाह के समीप पेड़ से गिरने पर 13 वर्षीय छात्र की मौत

Demo ---

श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में उपमंडल संगड़ाह के समीप गांव डुंगी के रहने वाले एक बालक की पेड़ से गिरने के कारण मृत्यु हो गई है | बताया जाता है की यह बालक पशुओं का चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, कि पाँव फिसलने से अचानक गिर गया | हालांकि, बालक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल संगड़ाह भी पहुंचाया गया, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी और बालक को बचाया नहीं जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय अशोक पुत्र सुभाष चंद 9वीं कक्षा का में पढ़ता था और अपने पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़ा था। बताया जाता है की गिराने के कारण उसके सिर में गहरी चोट आई जिसके कारण वह बेसुध हो गया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अशोक की मौत से परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने बताया कि, मृतक निर्धन परिवार से संबंध रखता था। उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को राहत राशी जारी करने की मांग की है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा, वह नायब तहसीलदार संगड़ाह को मामले में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दे चुके हैं।