संगड़ाह: अवैध रूप से खनन सामग्री ढो रहे एक ट्रक को डीएसएपी संगड़ाह द्वारा सीज किया गया है। गुरुवार रात करीब साढे़ 12 बजे डीएसएपी द्वारा कर्फ्यू की स्थिति को लेकर बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध रूप से अथवा बिना एम फार्म के खनन सामग्री लाता उक्त ट्रक पकड़ा गया। सुबह ट्रक मालिक द्वारा 15,000 रुपए की जुर्माना राशि दिए जाने के बाद ट्रक को रिलीज किया गया।
गौरतलब है कि, कोरोना कर्फ्यू के बावजूद उपमंडल संगड़ाह में अवैध खनन जारी है। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि, 15 हजार की जुर्माना राशि दिए जाने के बाद प्रातः ट्रक को रिलीज किया गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की भी अपील की है।