नाहन : आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन का प्रोजेक्ट संगड़ाह का सम्मेलन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन का उद्घाटन वीना शर्मा और आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन भाषण में वीना शर्मा और आशीष कुमार ने केंद्र सरकार पर आंगनवाड़ी कर्मचारियों के अधिकारों को कुचलने और लगातार हमले करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी यूनियन पूरे देश और प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों और आईसीडीएस (समेकित बाल विकास योजना) को बचाने के लिए संघर्षरत है।
वीना शर्मा ने बताया कि यूनियन न्यायालय से लेकर सड़कों तक अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। सम्मेलन में यह भी चर्चा हुई कि सरकार न्यायालय के आदेशानुसार आंगनवाड़ी वर्कर्स को ग्रेच्युटी का लाभ तक नहीं दे रही है।
आशीष कुमार ने कहा कि चाहे कोई भी सरकार सत्ता में रही हो, आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने हमेशा अपने अधिकार संघर्षों के माध्यम से ही प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों की नीतियों के चलते आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ता है।
सम्मेलन के दौरान 10 सर्कलों से आई कार्यकर्ताओं ने 41 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया। इसमें नीलम को अध्यक्ष, शीला को महासचिव और धनवंती को कोषाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए वीना, सरोज, ज्योति और अनुराधा का चयन किया गया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में किरण और सरोज को नियुक्त किया गया। सह सचिव के तौर पर कांत, ज्योति, किरण और नीलम को चुना गया। इसके अलावा, नीलम, आशा, तनुंजा, संतोष, अम्बिका, लक्ष्मी, सीमा, लता आदि को कमेटी सदस्य बनाया गया।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में दिल्ली में आयोजित होने वाले अधिवेशन और मार्च में प्रस्तावित हड़ताल में संगड़ाह प्रोजेक्ट से आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स बड़े पैमाने पर भाग लेंगे। सम्मेलन में यह भी दोहराया गया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के अधिकारों के लिए यूनियन संघर्ष करती रहेगी और उनकी मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।