नाहन : जिला सिरमौर के उप मंडल संगडाह में आज उपमंडल स्तरीय विकासात्मक कार्यों तथा शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की।
उपाध्यक्ष ने सभी विभागो को निर्देश दिए कि गत वर्ष से लंबित रह रहे कार्य में तेजी लाई जाए तथा उन्हे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यों व शिकायत निवारण समिति की बैठक समय-समय पर आयोजित की जाएगी। यह बैठक विभाग व जनता के बीच बेहतर समन्वय व पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । उन्होंने उम्मीद जताई है कि बैठक के माध्यम से लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकेगा।
विनय कुमार ने कहा कि 459.25 लाख से पालर – पीडियाधार सड़क का अपग्रेडेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा रामपुर-पलाऊ सड़क पर 364.13 लाख रुपए , गेहल-डीमाइना-डसाकना लिंक रोड पर 217.52 लाख तथा चाडना-खीलधार सायाधार सड़क मार्ग 275.37 लाख रुपए व्यय कर निमार्ण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उपाध्यक्ष ने रेणुका बांध परियोजना के अधिकारीयों को कहा कि वह प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आईटीआई में प्रभावित परिवारों के प्रशिक्षुओं को पुनर्वास एवं पुनरस्थापन योजना के तहत प्रायोजित करने के लिए कहा।
बैठक में क्रमवार सभी विभागों द्वारा गत तीन वर्षो से अब तक के किए गए विकास कार्य व उपलब्धियों को विधान सभा उपाध्यक्ष के समक्ष रखा गया।
कल्याण विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि विभिन्न पैंशन योजना के अंतर्गत संगडाह तहसील में 1646 पात्र लाभार्थियो को पैंशन प्रदान की जा रही है। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना में गत तीन वर्ष में 24 लाभार्थियो को 36 लाख रुपए, अन्तर्जातीय विवाह योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 1लाख 50 हजार की राशि प्रदान की गई।
जल शक्ति विभाग ने बताया कि संगडाह उपमंडल में 324 ग्रेविटी वाटर योजना तथा 30 उठाऊ पेयजल योजनाए पूर्ण कर ली गई है तथा 6 ग्रेविटी वाटर और 2 उठाऊ पेयजल योजना कार्य प्रगतिशील है।
एसडीएम संगडाह सुनिल कायथ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सभी मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया।
बैठक में बीडीओ संगडाह नेहा नेगी, बीडीसी चेयरमैन तेजेन्द्र कमल, प्रधान परिषद अध्यक्ष संगड़ाह वीरेंद्र, मित्र सिंह तोमर, समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।