नाहन : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में आज प्रेस क्लब संगडाह के प्रेस कक्ष का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर मीडिया और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। मीडिया एक ऐसा साधन है जो जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना कार्य करता है और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देता है ।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अधिकतर लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हैं और जो समस्याएं उचित होती है सरकार द्वारा उनका समाधान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास कार्य में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/press-club.jpg)
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बीमा मामले में सरकार के नियमानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से पत्रकार बीमा योजना में पत्रकारों को सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।
इससे पूर्व संयोजक संजीव ठाकुर तथा भीम सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रेस क्लब संगठन के सभी पदाधिकारी द्वारा भी मुख्य अतिथि को समृद्धि स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।