संगड़ाह विकास खण्ड में 07 तकनीकी सहायकों की नियुक्ति की जाएगी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: पंचायत समिति संगड़ाह के कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र राठौर ने मंगलवार को यहां बताया कि संगड़ाह विकास खण्ड में 07 तकनीकी सहायकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए आवेदन 19 अप्रैल तक सभी वांछित दस्तावेजों के सहित पंचायत समिति संगड़ाह के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायक के पद हेतू आवेदन करने वाले आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा अथवा ड्राफ्समैन/सर्वेयर(सिविल) में डिप्लोमा या वास्तुकार (आर्कीटेक्ट) डिग्री/डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है और वह कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारी भी रखता हो। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा वह हिमाचल का रहने वाला हो, उसके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए, उसके पास राज्य सरकार या ग्राम पंचायत के पक्ष में कोई भी राशि देय नहीं होनी चाहिए और वह किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से निकाला हुआ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को अपने आवेदन के साथ सभी प्रमाणपत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां लगानी होगी तथा मूल प्रमाणपत्र साक्षात्कार के समय दिखाने अनिवार्य होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए पंचायत समिति संगड़ाह के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।