संगड़ाह शिक्षक संघ में नई टीम, कमल शर्मा अध्यक्ष, महिला इकाई का नेतृत्व कृष्णा राणा को

नाहन : शिक्षा खंड संगड़ाह में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक चुनाव (2025-2028) सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में खंड के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह चुनाव शिक्षक हितों की दिशा में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

चुनाव में कमल शर्मा, जेबीटी शिक्षक राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हरिपुरधार को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चुना गया। महासचिव पद की जिम्मेदारी यशपाल ठाकुर को सौंपी गई, जबकि नारायण सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में ब्रह्मदत्त शर्मा का चयन किया गया, वहीं महालेखाकार की जिम्मेदारी आशा शर्मा को दी गई। वरिष्ठ सलाहकार पद पर सुरेश शर्मा, केंद्रीय मुख्य शिक्षक रैडली, को नियुक्त किया गया।

शिक्षक संघ

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता केंद्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती कृष्णा राणा (हरिपुरधार) को सौंपी गई। नई कार्यकारिणी 2025 से 2028 तक का कार्यकाल संभालेगी और खंड स्तर पर शिक्षक एवं छात्र हित में कार्य करेगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि संघ के माध्यम से वे खंड के सभी शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कार्यकारिणी छात्रहित से जुड़ी गतिविधियों, पाठशालाओं की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पूरी सक्रियता से काम करेगी।

कमल शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे विभागीय अधिकारियों और सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर खंड की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील भी की।

इस अवसर पर खंड के कई शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी। सभी ने उम्मीद जताई कि यह टीम शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।