संगडाह व पच्छाद में गीत व नाटक से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक समुदाय के उत्थान व समाज में इन वर्गो को समान अवसर प्रदान करने के उदेश्य से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है।

इस कडी में आज विकास खंड संगड़ाह के ग्राम पंचायत संगडाह व अंधेरी में आरूषी ग्रामीण संस्थान कला मंच तथा विकास खंड पच्छाद की ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर व जयहर में आरूही कला मंच ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत 2483.20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है तथा समाज में अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन के लिए कल्याण विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

welfare schemes song and drama

कार्यक्रम के दौरान गीत व नाटक के माध्यम से बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्माननिधि योजना तहत जिला सिरमौर में 4128 पात्र महिलाओं को लाभान्वित कर 1500 प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मकान बनाने के लिए एक लाख पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

--- Demo ---

कलाकारों ने राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में पंचायत प्रधान सिरमौरी मंदिर देवेन्द्र दत, सचिव रीना देवी, प्रधान अंधेरी विक्रम ठाकुर, व्यापार मंडल अंधेरी के प्रधान जगत सिंह, सचिव संगडाह बलवंत शर्मा, उप प्रधान जयहर शशी पाल, वार्ड सदस्य राजन, रेखा कौशल,अशोक कुमार, महिला मंडल प्रधान उषा देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।