नाहन : आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। उनके ओपनर जेक फ्रेजर मैगर्क ने कमाल की पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 50 रन बनाए। अभिषेक पोरेल ने भी 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में पारी को तेजी देते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए। राजस्थान के लिए अश्विन ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए उसके कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 6 छक्के और 8 चौके निकले। संजू के अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए लेकिन इनका योगदान राजस्थान को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। दूसरी ओर दिल्ली के 3 गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार को 30 रन पर 2 विकेट मिले और अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।
दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 16 अंक हैं।