संदिग्ध अवस्था में मिला प्रेमी जोड़े का शव

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा:  सिरसा के साथ सटे गांव फूलका में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक खेत में एक प्रेमी जोड़े का शव गली-सड़ी अवस्था में मिला । युवती का सिर धड़ से अलग था जबकि युवक का शरीर गला सड़ा हुआ मिला । शवों के बगल में ही एक जहर की शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले में लड़की पक्ष के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ङ्क्षडग थाना प्रभारी देवेंद्र नैन इस मामले की कार्रवाई कर रहें हैं।

शादीशुदा युवक से प्रेम करती थी ११वीं की छात्रा

मृतक युवती माया कक्षा 11वीं की छात्रा थी जबकि युवक इंद्रपाल मजदूरी करता था। अभी दो माह पहले ही युवक का विवाह हुआ था। बताया गया है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव फूलकां निवासी अमर ङ्क्षसह की बेटी माया एवं गांव के ही बागाराम का बेटा इंद्रपाल इसी 17 सितम्बर की रात को एकाएक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए। अगले रोज लड़की के परिजनों ने इस संदर्भ में ङ्क्षडग थाना में रपट दर्ज कराई। लड़की के चाचा श्याम लाल का कहना है कि उन्होंने माया की बहुत तलाश की, लेकिन माया का कुछ पता नहीं लगा और न ही इंद्रपाल का कोई सुराग लगा।

लड़के पक्ष के लोगों ने जताई गैंगरेप की आशंका

लड़के पक्ष के लोगों ने कहा कि लड़के की हत्या लड़की से गैंगरेप के बाद हुई है। उन्होंने बताया कि लड़के के संबंध कुछ आपराधिक किस्म के लोगों से थे। जागरण के बाद वे लड़की को अगवा करके ले गए। जहां उन सब ने मिलकर लड़की का गैंगरेप किया। उसके बाद इंद्रपाल उनका भेद न खोल दे इसलिए उन्होंने पहले लड़की की हत्या की उसके बाद युवक को भी मौत के घाट उतार दिया।

१८ सितंबर को दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

लड़की माया के भाई बृजलाल ने मीडिया को बताया कि 17 सितम्बर की रात को वह जागरण में शिरकत करने गए हुए थे। बृजलाल का आरोप है उनके पीछे से रात्रि में कुछ लड़के आए और उसकी बहन को अगवा कर ले गए। इसके बाद उन्होंने १८ सितंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 24 सितम्बर की रात को दोनों के शव गांव के कृषि रकबे में मिले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। माया व इंद्रपाल दोनों के शव अगल-बगल में पड़े थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। वहीं माया के अंकल श्यामलाल ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।