संयुक्त राष्ट्र दिवस बच्चों को यू एन ओ पर दिखाई गयी डाक्यूमेंट्री

सिरसा:  सन 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी जिसका उद्देश्य दुनिया युद्ध की विकराल विभीषिका से बचाना और देशों के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित करना था. उक्त शब्द सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित संयुक्त राष्ट्र दिवस के मौके पर बोलते हुए स्कूल प्रशासक शोभा इन्सां ने कहे. उन्होने कहा कि आज के विश्व परिदृश्य में संयुक्त राष्ट्र संघ अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र दिवस के मौके पर सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में बच्चों को यू एन ओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जहाँ अनेक टीचर्स ने यू एन ओ के बारे में बच्चों को बताया वहीँ आडियो विजुअल माध्यम से भी बच्चों को यू एन ओ पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी. अपने संबोधन में टीचर रजनी बजाज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने सहयोगी संस्थाओं यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी आदि के माध्यम से दुनिया में स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं जो एक बेहतर विश्व के निर्माण के लिए जरूरी हैं.

इस अवसर पर एक क्विज का आयोजन भी किया जिसमे बच्चों से यू एन ओ से जुड़े सवाल पूछे गए. कार्यक्रम में भाग ले नन्हे मुन्ने छात्रों ने चेहरे पर भारत का राष्टीय ध्वज व संयुक्त राष्ट्र संघ का झंडा पेंटिंग से बनवाया हुआ था, ये बच्चे सभी को आकर्षित कर रहे थे. इस अवसर पर स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर शोभा इन्सां, टीचर रिबैका, जोंसी, एनसी, रूबी, मोनिका, टी सिंधु, उषा, वर्षा, डिम्पल, रजनी बजाज, अलका मोंगा इन्सां, सुमन इन्सां, ज्योति, पी वी सिंधु भी मौजूद थीं. बीते दिवस भी शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन में भी संयुक्त राष्ट्र दिवस पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया था|

Demo ---