नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 21 फरवरी, 2011 से प्रारंभ होगा और सरकारी कार्य को ध्यान में रखते हुए यह 21 अप्रैल, 2011 तक चलेगा। इस दौरान सदन की 29 बैठकें, जिसमें 17 बैठकें सदन सत्र के प्रथम भाग में मध्यावकाश से पहले और 12 बैठकें सत्र के द्वितीय भाग में होंगी। इस सत्र में मुख्यत: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वर्ष 2011-12 के लिए रेल एंव सामान्य आम बजट मुख्य रहेंगे। तथापि, महत्वपूर्ण विधायकी और गैर-विधायकी कार्य संपादन के लिए भी पर्याप्त समय का प्रावधान किया गया है।
राष्ट्रपति 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। रेल बजट लोकसभा में 25 फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण 25 फरवरी को और वर्ष 2011-2012 के लिए आम बजट 28 फरवरी को प्रात: 11 बजे प्रस्तुत किया जाएगा।