सट्टा पर्ची और नकदी समेत दबोचा: नाहन में जुआ खेलते पकड़ा गया गोविन्दगढ़ का व्यक्ति

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन में जुआ खेलने से संबंधित मामले में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बनकला चौक क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है और एक व्यक्ति जुए के पैसे एकत्र कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां अजीत सिंह को जुए के पैसे इकट्ठा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी की पहचान अजीत सिंह निवासी मोहल्ला गोविन्द गढ़, तहसील एवं थाना नाहन, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से ₹1110 नकद, एक पर्ची तथा एक पेन बरामद किया गया, जिन्हें जुआ खेलने से संबंधित सामग्री माना गया है। बरामद की गई नकदी और सामग्री को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना सदर नाहन में आरोपी के विरुद्ध धारा 13(A)-3-67 जुआ अधिनियम (Gambling Act) के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि इस जुआ गतिविधि में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।