सोलन: चायल होटल एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में ऑपरेशन सिन्दूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व भारत सरकार को सफलता की बधाई दी गई।

बैठक में चायल होटल एसोसिएशन ने पर्यटन को प्रोत्साहित करने पर विचार किया और चायल में बिजली की आपूर्ति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। बैठक में सदस्यों ने बताया कि बिजली की आंख-मिचौनी से होटल व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। होटल एसोसिएशन ने विद्युत विभाग से बिजली की सप्लाई को ठीक करने का आग्रह किया है।
चायल होटल एसोसिएशन ने ख़स्ता हाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग भी की है । एसोसिएशन ने कहा किइस सीज़न में पर्यटकों की संख्या में कमी के कारण होटलों की हालत ख़राब है।
उन्होंने कहा कि होटलों को राहत प्रदान की जानी चाहिए साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटक पार्क व अन्य पर्यटन स्थल विकसित किए जाने चाहिए। बैठक में उप प्रधान रंजीत कपूर, किशन गुर्जर कोषाध्यक्ष, रामेश्वर पठानिया, गोपाल गौतम, गौरव ठाकुर ,मनोज ठाकुर, सुधीर गुप्ता व विशाल वर्मा ने भाग लिया ।