सिरसा: हरियाणा के जिला भिवानी के जुई में चंदावास और कैरू के बीच सोमवार दोपहर को स्कूल की सूमो व कैंटरके बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में छह बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी के बाद डीपीएस देवसर स्कूल की टाटा सूमो बच्चों को घर छोडऩे के लिए निकली। सूमो जब कैरू पहुंची तो दिलसुख स्कूल, आदर्श और भारती स्कूल के पांच बच्चों ने सूमो में लिफ्ट ली। राजकीय कन्या स्कूल की शिक्षिका दर्शना निवासी जुई तथा जुई निवासी बुजुर्ग प्रकाश भी उसमें बैठ गए। सूमो जब चंदावास और कैरू के बीच पहुंची तो सामने से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने सूमो की सीट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
हादसे में डीपीएस देवसर का छात्र दीपक निवासी चंदावास सहित सूमों चालक, शिक्षिका और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सामान्य अस्पताल ले जाते समय कैरू के आदर्श हाई स्कूल के छात्र विकास, सोनू और अंकित ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। राहुल, परविंद्र, रविंद्र, ईश्वर और दिलसुख स्कूल के एक छात्र को चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। अनिल को परिजनों ने भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जबकि अन्य चारों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। आदर्श हाई स्कूल के छात्र प्रवीण और रविंद्र ने भी पीजीआई जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। राहुल और ईश्वर का पीजीआई में इलाज चल रहा है।