सतोंन ब्लॉक में टीजीटी आर्ट्स संघ की नई कार्यकारिणी गठित, दीपक शर्मा बने अध्यक्ष

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शिक्षा खंड सतोंन में आज प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ की खंड कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह बैठक शिक्षा खंड नाहन के महासचिव सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में दीपक शर्मा (राजकीय उच्च विद्यालय पोका) को अध्यक्ष, लायक राम (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछेती) को महासचिव, प्रताप सिंह (राजकीय वरिष्ठ पाठशाला शड़ीयार) को कोषाध्यक्ष, अंजना ठाकुर (राजकीय वरिष्ठ पाठशाला चांदनी) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रूपा चौहान (राजकीय माध्यमिक पाठशाला मानल) को उपाध्यक्ष और अनिल कुमार (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सखोली) को मीडिया प्रभारी चुना गया। वहीं जिला प्रतिनिधि के रूप में सुरेंद्र शर्मा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठवार) और सुदेश कुमार (राजकीय उच्च पाठशाला पोका) का चयन हुआ।

इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित शिक्षकों व सदस्यों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।