सोलन: द लॉरेंस स्कूल, सनावर में बुधवार को ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-14 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर के 13 प्रतिष्ठित आईपीएससी स्कूल हिस्सा ले रहे हैं।
टूर्नामेंट के पहले दिन कई रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले। एक करीबी मैच में यादविन्द्र पब्लिक स्कूल (YPS), मोहाली ने डेली कॉलेज, इंदौर को 10-8 के स्कोर से हराया। वहीं, हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट ने जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, नोएडा पर 41-20 से एकतरफा जीत दर्ज की।

अन्य मैचों में, विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार ने मोदी स्कूल, लक्ष्मणगढ़ को 34-02 से, द संस्कार वैली स्कूल, भोपाल ने द लॉरेंस स्कूल, लवडेल को 15-0 से और एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर ने मेजबान द लॉरेंस स्कूल, सनावर को 12-7 के स्कोर से मात दी।
इस अवसर पर मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने सभी टीमों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस टूर्नामेंट में इंदौर, नोएडा, हैदराबाद, नई दिल्ली, राजस्थान, भोपाल और तमिलनाडु समेत कई शहरों की टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।