सनावर स्कूल की उपलब्धि, स्वच्छ एवं हरित रेटिंग में सोलन में झटका पहला स्थान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार ‘द लॉरेंस स्कूल, सनावर’ ने अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और नया अध्याय जोड़ लिया है। विद्यालय को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम (Swachh & Green School Rating) के तहत शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा (श्रेणी-I एवं II – ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) के लिए चयनित किया गया है। इस रेटिंग में सनावर स्कूल ने हिमाचल प्रदेश के शीर्ष 20 विद्यालयों में अपनी जगह पक्की की है। खास बात यह है कि स्कूल ने सोलन जिले में प्रथम स्थान और पूरे राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी बादशाहत साबित की है।

इस गौरवशाली उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने इसे पूरे स्कूल परिवार की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शीर्ष स्कूलों में शामिल होना और जिले में अव्वल आना स्कूल के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह सम्मान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समग्र शिक्षा के प्रति स्कूल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानाचार्य ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमें भविष्य में स्वच्छ, हरित और सतत विकास की दिशा में और अधिक समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

गौरतलब है कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर के स्कूलों में स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और सतत विकास (Sustainable Development) को बढ़ावा देना है। द लॉरेंस स्कूल, सनावर का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होना इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय द्वारा अपनाई गई ‘हरित पहल’ (Green Initiatives) और स्वच्छता मानकों का जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो अन्य संस्थानों के लिए भी एक मिसाल है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।