सोलन: सोलन की सुरम्य वादियों में स्थित द लॉरेंस स्कूल सनावर ने शिक्षा जगत में एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है। स्कूल को प्रतिष्ठित ईटी टेक एक्स (ET Tech X) स्कूल ट्रेलब्लेज़र स्कूल ऑफ द ईयर 2025–26 के सम्मान से नवाजा गया है।
यह अवार्ड स्कूल को तीन प्रमुख पैमानों बेहतरीन शैक्षणिक माहौल, प्रेरणादायी नेतृत्व और शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर (अधोसंरचना) के लिए दिया गया है। हाल ही में हैदराबाद में हुए एक भव्य समारोह में स्कूल के बर्सर मेहक सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

हेडमास्टर बोले- यह सबकी मेहनत का फल
इस उपलब्धि पर स्कूल के हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के विजन, शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण और उनके संपूर्ण विकास के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।
शहीद अरुण खेत्रपाल के दिवस पर मिली खुशी
139 एकड़ में फैले इस ऐतिहासिक स्कूल के लिए यह सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि 16 दिसंबर को स्कूल अपने सबसे बहादुर पूर्व छात्र, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (परम वीर चक्र) की शहादत को याद करने जा रहा है। ऐसे मौके पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलना स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है।
178 साल पुरानी विरासत
सन 1847 में स्थापित हुआ सनावर स्कूल दुनिया के सबसे पुराने सह-शिक्षा (को-एड) आवासीय विद्यालयों में से एक है। स्कूल को ‘विंटेज लेगेसी’ श्रेणी में भारत और हिमाचल प्रदेश में लगातार पहले स्थान पर रहने का गौरव मिलता रहा है। इसके अलावा, सनावर उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल है जिन्हें ‘किंग्स कलर्स’ का सम्मान मिला था और यह गौरव आज भी स्कूल के पास सुरक्षित है।