सनावर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 178वां स्थापना दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: द लॉरेंस स्कूल सनावर ने शनिवार को अपना 178वां स्थापना दिवस (फाउंडर्स डे) बड़े ही जोश और धूमधाम के साथ मनाया। इस खास मौके पर देश-विदेश से स्कूल के पूर्व छात्र (ओल्ड सनावेरियन) अपने स्कूल पहुंचे और वर्तमान छात्रों के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाया, जिससे पूरा कैंपस पुरानी यादों और नए उत्साह से सराबोर हो गया।

दिन की शुरुआत पूर्व और वर्तमान छात्रों के बीच हुए रोमांचक फ्रेंडली फुटबॉल और बास्केटबॉल मैचों से हुई। इसके बाद ओल्ड सनावेरियन सोसायटी (ओएसएस) द्वारा आयोजित एक शानदार मेले (फेट) ने कैंपस में उत्सव का माहौल बना दिया। छात्रों द्वारा लगाई गई हॉबी प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें उनकी रचनात्मकता और नवाचार को सभी ने सराहा।

शाम को स्कूल कॉन्सर्ट में छात्रों ने संगीत, नृत्य और नाटक की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन भव्य लाइट एंड साउंड शो ‘टैटू’ के साथ हुआ, जिसमें संगीत और प्रकाश के अद्भुत संगम ने स्कूल की गौरवशाली सैन्य और सांस्कृतिक परंपरा को सलाम किया।

इस अवसर पर स्कूल के हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने कहा कि फाउंडर्स डे हमारी शानदार विरासत और प्रेरणादायी भविष्य के बीच एक खूबसूरत पुल है। पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों को एक साथ जश्न मनाते देखना सनावर की एकता और गर्व का सच्चा प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान ओल्ड सनावेरियन सोसायटी की वार्षिक आम बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें स्कूल के विकास और पूर्व छात्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।