नाहन : कल जब डिटेक्शन सेल पुलिस उप-मंडल राजगढ़, जिला सिरमौर की टीम गश्त के दौरान गिरिपुल में पुलिस चौकी यशवंतनगर के समीप मौजूद थी। इसी दौरान सोलन की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी को नाका लगाकर चेकिंग के लिए रोका गया।
चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी का नंबर HP-16A-3159 पाया गया, जिसमें फल-सब्ज़ी लदी हुई थी। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अंकुश, निवासी वार्ड नंबर-01, डीएवी स्कूल के नज़दीक, डाकघर व तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर बताया, जबकि कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार, निवासी गांव कोटी मावगा, डाकघर व तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर बताया।

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1.48 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ में दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।