समाचार जारी करने से पूर्व तथ्यों को जांचना आवश्यक, नाहन में बोले एएसपी योगेश रोल्टा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नाहन प्रेस क्लब में आयोजित एक ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिरमौर, योगेश रोल्टा ने कहा कि पत्रकारों को भ्रामक व तथ्यहीन सूचनाओं को जारी करने से पहले तथ्यों की पूर्ण रूप से जांच करनी चाहिए। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एएसपी रोल्टा मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने कहा कि यह दिन समाज में स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमेशा से ही लोगों के हितों की रक्षा करने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है।

इस वर्ष की थीम ‘बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण’ का जिक्र करते हुए, उन्होंने पत्रकारिता से जुड़े कर्मियों से समाचार की विश्वसनीयता बनाए रखने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज ने मीडिया की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सतर्कता, जागरूकता और निष्पक्षता के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण बढ़ती भ्रामक सूचनाओं से भी सतर्क रहने को कहा।

इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. संजीव अत्री भी वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया में पारदर्शिता के महत्व पर प्रकाश डाला और पाठकों व दर्शकों से वास्तविक एवं भ्रामक खबरों के बीच अंतर की परख करने का आग्रह किया।

इससे पहले, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ममता नेगी ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और पत्रकारों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।