सरकारी पैसे से बना डाली पार्षद के घर को रिटेनिंग वाल

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी नगर पंचायत में इन दिनों सब कुच्छ ठीक ठाक नहीं है। आये दिन विवाद सामने आ रहे हैं। जिससे सरकार की भी खासी फजीहत हो रही है। अब नया विवाद नगर पंचायत की ओर से सिनियर सैकेंडरी स्कूल के पास नाले के साथ छह लाख रूपये की लागत से रिटेनिंग वाल बनाने को लेकर है। आरोप लगाया जा रहा है कि नगर पंचायत की मौजूदा अध्यक्षा ने मात्र एक पार्षद की जमीन को फायदा दिलाने की गरज से सरकार के छह लाख रूपये फूंक डाले। इलाके के लोग न केवल मौजूदा अध्यक्षा के खिलाफ लामबंद हो गये हैं। बल्कि मामले की जांच विजिलेंस से कराने को लेकर भी स्थानीय विधायक खाद्य एवं आर्पूति मंत्री रमेश धवाला से एक प्रतिनिधमंडल आज मिला । व उनके साथ नगर पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में चर्चा की।

विवादों में घिरे इस निर्माण की यहां जरूरत ही नहीं थी लेकिन नगर पंचायत ने नाले के बीच में ही दीवार खडी करवा दी जिससे किसी को भी फायदा होता नहीं दिख रहा यहां आस पास कहीं भी नगर पंचायत की कोई जमीन नहीं है। न ही किसी ओर कहीं खतरा है। साथ लगती स्कूल की जमीन है। जहां पहले ही रिटेंनिग वाल है। यही वजह कि यह निर्माण किसी के भी गले नहीं उतर पा रहा है। जिससे मामला विवादों में घिर गया है। दरअसल नगर पंचायत के एक मौजूदा पार्षद की साथ लगती जमीन को फायदा जरूर हो गया। व जमीन की कीमत रातों रात लाखों में हो गयी। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा बबली शर्मा इस सबको भ्रष्टाचार की मिसाल बताती हैं। व कहती हैं कि जब बाड ही खेत को खाने लगे तो खेत क्या करेगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के पास कहीं से कोई पैसा मंजूर नहीं हुआ है। लेकिन यहां पार्षद को फायदा दिलाने के मकसद से आपसी मिलि भगत से यह ताना बाना बुना गया व नगर पंचायत को लाखों रूपया रातों रात व्यक्ति विशेष को फायदा दे दिया गया। बबली का आरोप है कि नगर पंचायत में लाखों रूपये के घपले घोटाले पिछले दो सालों में हुये हैं जिनकी जांच होनी चाहिये। वहीं नगर पंचायत की अध्यक्षा मनीषा ने दावा किया कि यह सब कांगडा के जिलाधीश की सहमति से हुआ है।

Demo