सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित ड्रग्स टेस्टिंग लैब एवं Society for Strengthening of Drugs Regulatory System (SSDRS), हिमाचल सरकार में आउटसोर्स आधार पर विभिन्न सेवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह भर्ती तीन श्रेणियों डाटा एंट्री व अकाउंटिंग, सैनिटेशन एवं हाइजीन और सुरक्षा सेवाओं में की जा रही है, ताकि सरकारी लैब व सोसाइटी की कार्यक्षमता को सुचारू रूप से बनाए रखा जा सके।
डाटा एंट्री व अकाउंटिंग सेवाएं में 2 रिक्तियाँ उपलब्ध हैं, जिसके लिए उम्मीदवार का न्यूनतम योग्यता बी.कॉम डिग्री और अकाउंटिंग का ठोस ज्ञान होना आवश्यक है। इन पदों के लिए मासिक वेतन ₹16,303.77 निर्धारित किया गया है। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए उपयुक्त है जो डेटा मैनेजमेंट और वित्तीय रिकॉर्डिंग जैसे कार्यों में दक्षता रखते हैं।

सुरक्षा श्रेणी के 4 पदों के लिए भी मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। चयनित कर्मियों को प्राथमिक सुरक्षा जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी। वेतन ₹14,587.58 प्रति माह निर्धारित किया गया है।
वहीं सैनिटेशन एवं हाइजीन सेवाएं की श्रेणी में 3 पद हैं, जिनके लिए केवल मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। कार्य भार में लैब परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की नियमित झाड़ू-पोंछा, सफाई एवं गुडहाइजीन बनाए रखना शामिल होगा। प्रतिमाह वेतन ₹14,587.58 रखा गया है, जिसमें उम्मीदवारों को मेहनताना व समय पर तनख्वाह की गारंटी दी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा तैयार कर ई‑मेल [email protected] पर भेज सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 घोषित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित योग्यता अनुसार आवेदन समयबद्ध तरीके से तैयार रखें तथा किसी भी त्रुटि से बचें।