धर्मशाला: प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, विकासात्मक गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी गीतों एवं नाटकों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत बुधवार सायं चामुण्डा मन्दिर के समीप बड़ोई गांव में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान, ग्राम पंचायत पद्दर (जदरांगल), राकेश चौधरी ने की।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को खुला शौचमुक्त बनाने के हिमाचल सरकार के लक्ष्य के प्रति ग्राम पंचायत पद्दर (जदरांगल) पूरा सहयोग कर रही है तथा पंचायत प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्मित करने के लिये जागरूक तथा प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पंचायत के 90 प्रतिशत परिवारों द्वारा अपने शौचालय निर्मित कर लिये हैं और शेष परिवारों ने शौचालय निर्मित करने का कार्य शुरू कर दिया है तथा शीघ्र ही यह पंचायत शत-प्रतिशत खुला शौचमुक्त बन जाएगी।
इस अवसर पर विभाग की धर्मशाला नाट्य इकाई की नाट्य निरीक्षक नसीम बाला ने लोगों को सरकार द्वारा प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में जहां देश राज राणा की प्रस्तुति ‘छोटू ओ रामा मोटू ओ रामा’ ने लोगों को खूब हंसाया, वहीं पर प्रेम और निकेश ने चाचा-भतीजा लघु नाटिका के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ पंडित दीन दयाल किसान बागवान योजना, दूध गंगा योजना और अन्य कृषि योजनाओं से लाभ उठाने बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त निम्मो चौधरी के पहाड़ी गीतों ने श्रोताओं को खूब नचाया तथा रोहित बोहरा, अश्वनी, कुशल सूद, मीनाक्षी, अंजलि ब्यास और पूनम ने भी पहाड़ी, हरियाणवी और पंजाबी गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर उपप्रधान उमेश दीक्षित ने कलाकारों की सराहना करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वह बताई गई योजनाओं का अवश्य लाभ उठायें। कार्यक्रम में पंचायत जन प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय तथा पास के गांवों के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।