Hills Post

सरकार साम्प्रदायिकता का जहर घोल रही: डॉ रीना सिंह

Demo ---

नाहन: हिमाचल प्रदेश जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष डॉ रीना सिंह ने आज यहां कहा कि देश और प्रदेश की सरकार साम्प्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश कर रहे है | जिला सिरमौर इकाई की बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष डॉ रीना सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला विरोधी बजट पेश करके आम महिलाओं को धोखा दिया है | मनरेगा बजट में कटौती करके सरकार ने ग्रामीण और शहरी महिलााओं के लिए भी रोजगार का संकट पैदा कर दिया है | अपने परिवारों के भरण पोषण में बजट कटौती के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा |

mahila samiti

उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी और अवैध नशे का कारोबार चर्म पर है और प्रदेश सरकार युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जातिवाद की लड़ाई करवाना चाहती है | समिति की बैठक में जिला में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की गईं | समिति ने रिक्त पड़े पदों को लेकर जल्द जन अभियान तथा विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बनाई | बैठक में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने तथा बढ़ती महंगाई व राशन वितरण प्रणाली को दरूस्त करवाने के लिए अभियान चलाने व मांग पत्र देने की योजना भी बनाई गई |

जिला में महिलाओं व दलितों के मुद्दों पर अधिवेशन आयोजित करने पर योजना पर भी विचार किया और जिला में बढ़ती महिला हिंसा पर चिंता व्यक्त की | बैठक में संतोष कपूर पूर्व राज्य अध्यक्ष, अमिता चौहान जिला अध्यक्ष, सीता तोमर जिला कोषाध्यक्ष, मीरा शर्मा जिला सह सचिव, उपाध्यक्ष कुव्जा देवी, प्रोमिला देवी, सत्या देवी, अनीतादेवी, सेवती कमल, सीमा चौहान, नसरीन, देवकी, कमलेश अमरकांता, सुनीता विद्या देवी आदि ने हिस्सा लिया |