सरकार से नाराज पेंशनर्स 17 अक्टूबर को करेंगे राज्यव्यापी प्रदर्शन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सरकार से नाराज पेंशनर्स आगामी 17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी कड़ी में नाहन में भी जिला स्तरीय प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक ज्वाइंट एक्शन कमेटी जिला सिरमौर के संयोजक ओ.एल. चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

ओ.एल. चौहान ने बताया कि पेंशनर्स की कई मांगें लंबे समय से लंबित पड़ी हैं, जिन्हें विभिन्न माध्यमों से सरकार के समक्ष रखा गया, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि 2016 से पहले सेवानिवृत कर्मचारियों की न तो नोटिफिकेशन के अनुसार पेंशन फिक्स की गई है और न ही एरियर का भुगतान हुआ है। इसी तरह 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत कर्मचारियों को भी कई वित्तीय लाभ नहीं मिल पाए हैं।

चौहान ने कहा कि 16% महंगाई भत्ता अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिससे सेवानिवृत कर्मचारियों को हर माह 5 से 15 हजार रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जिससे पेंशनर्स बेहद परेशान हैं।

उन्होंने बताया कि बैठक में 17 अक्टूबर को नाहन में होने वाले धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। प्रदर्शन के बाद डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। चौहान ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आने वाले दिनों में प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, जो मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।