सरांहा कन्या स्कूल में सैनिटरी नैपकिन वितरण, रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स की सराहनीय पहल

नाहन : रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स क्लब द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘पिंक प्रोजेक्ट’ के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सरांहा में सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमित धारी ने लगभग 600 सैनिटरी नैपकिन स्कूल की हेल्थ केयर प्राध्यापिका स्वाति गुलेरिया को स्कूल के प्रधानाचार्य अभिलाष शर्मा की उपस्थिति में सौंपे।

प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश थापा ने कार्यक्रम में मौजूद समस्त स्टाफ का आभार जताते हुए प्रधानाचार्य अभिलाष शर्मा, हेल्थ प्राध्यापिका स्वाति गुलेरिया, संगीत प्रवक्ता एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक को विशेष रूप से उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता और इससे जुड़ी स्वास्थ्यगत सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

गौरतलब है कि रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुछ अन्य सरकारी विद्यालयों को भी चिन्हित किया गया है, जहां आगामी समय में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।