सरांहा में 20 जनवरी को इंटरव्यू: वर्धमान टेक्सटाइल में 200 पदों पर होगी भर्ती

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार अधिकारी देविंदर कुमार, नाहन ने जानकारी दी है कि प्रसिद्ध औद्योगिक समूह वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड की बद्दी स्थित इकाई मैसर्स औरो स्पिनिंग मिल्स द्वारा हेल्पर (मशीन ऑपरेटर) के 200 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया उप-रोजगार कार्यालय सरांह में आयोजित की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिलेगा।

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं पास निर्धारित की गई है, जिससे कम पढ़े-लिखे युवाओं को भी उद्योग क्षेत्र में करियर शुरू करने का मौका मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,750 प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ सभी वैधानिक लाभ (Statutory Benefits) प्रदान किए जाएंगे। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है।

जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार कैंपस इंटरव्यू 20 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय सरांहा में आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू की प्रक्रिया प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों। आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8894723016, 8894723225 या जिला रोजगार कार्यालय के लैंडलाइन नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।