सराहां-चंडीगढ़ सड़क 45 दिनों से बंद, ग्रामीण बोले– प्रशासन ध्यान दें या सड़कों पर उतरेंगे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सराहां-चंडीगढ़ सड़क पिछले 45 दिनों से यातायात के लिए पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। सड़क बहाली का काम धीमी गति से चलने के कारण क्षेत्र के लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।

इस मुद्दे को लेकर आज ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचा और उन्हें समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क जल्द बहाल नहीं हुई, तो मजबूरन वे सड़कों पर उतर सकते हैं।

सराहां-चंडीगढ़

टिकरी कुठाड़ पंचायत के प्रधान यादराम शर्मा ने बताया कि सड़क पिछले 45 दिनों से बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर पहले एसडीएम से भी मुलाकात की गई थी, जिसके बाद बहाली का कार्य शुरू हुआ, लेकिन यह बेहद धीमी गति से चल रहा है।

जामन की सेर पंचायत के निवासी प्रदीप शर्मा ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसान अपनी नकदी फसलें मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा हुआ है और रोजाना लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन इन दिनों आवाजाही पूरी तरह ठप है।

प्रदीप शर्मा ने आगे कहा कि सड़क की समस्या के अलावा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी खस्ताहाल स्थिति में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्द कार्यवाही नहीं करता है, तो लोग सड़क पर उतरकर अपनी आवाज उठाने को मजबूर होंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।