नाहन : नाहन-शिमला हाईवे पर देर रात एक ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा टल गया। यह दुर्घटना सराहां के समीप टिक्कर गांव में हुई, जहां गत्ते से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक शिमला की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक एक बिल्ली सड़क पर आ गई, जिससे बचने के प्रयास में चालक ने ब्रेक लगाई और वाहन नियंत्रण खो बैठा। ट्रक पलटकर सड़क किनारे जा गिरा। सौभाग्य से ट्रक गहरी खाई में नहीं लुढ़का, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

हादसे में चालक और परिचालक को हल्की चोटें आईं। दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पच्छाद थाना प्रभारी जय सिंह ने घटना की पुष्टि की है।