सराहां: स्वतंत्रता दिवस पर विद्युत विभाग देगा सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्युत विभाग सराहां की ओर से 15 अगस्त को विशेष प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana और PM KUSUM Yojana (Solar Power Project) के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल सराहां ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सबसे पहले प्रातः 11 बजे नैना टिक्कर पंचायत में और इसके बाद दोपहर 1 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नैना टिक्कर में लोगों को इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी

उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग अपने बिजली बिल और आधार कार्ड के साथ कार्यक्रम में पहुँचें ताकि उन्हें सब्सिडी और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में मौके पर ही जानकारी मिल सके। विभाग ने अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।