सर्कल कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को सात अंकों से दी मात

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हूड्डा ने विश्वास व्यक्त किया है कि आगामी कॉमनवैल्थ खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और काफी पदक जीतेंगे। आज फरीदाबाद में भारत-पाकिस्तान सर्कल कबड्डी प्रदर्शनी मैच के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि 3 अक्तूबर से शुरू होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों के आयोजन में हमें अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए क्योंकि इन खेलों का आयोजन हमारे देश की प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होंने कहा कि कबड्डी और कुश्ती भारत और पाकिस्तान के परम्परागत खेल हैं ये दोनों खेल दोनों देशों की माटी में रचे बसे हैं। तीज त्यौहारों पर कबड्डी कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन हमारे यहां होता रहा है। उन्होंने कहा कि कबड्डी और कुश्ती बहुत पुराने खेल हैं और संसार में जितनी भी सभ्यताएं विकसित हुई हैं उनमें कबड्डी और कुश्ती को विशेष स्थान मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी कृतसंकल्प है। खिलाडिय़ों को डी.एस.पी. के पद तक भर्ती किया जा रहा है और प्रतिभावान खिलाडिय़ों का चयन करने के लिए प्ले-फॉर-इण्डिया नामक एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया गया है।

पाकिस्तान अमैच्योर सर्कल कबड्डी फैडरेशन के सचिव मोह मद अनवर बट्ट ने इस अवसर पर कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे से रहना चाहते हैं और इसको बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों को वीजा देने में लचीले मापदण्ड अपनाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि जो लोग दिलों में नफरत फैलाने का काम करते हैं उनके साथ स ती से निपटा जाये और उनके मनसूबोंं को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाये। उन्होंने कहा कि वे भारतीय कबड्डी टीम को पाकिस्तान आने का निमन्त्रण दे रहे हैं ताकि पाकिस्तानी टीम की अच्छी मेजबानी की तरह हम भी उनकी बेहतर मेजबानी कर सकें।हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित यह मैच भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम के 33 अंकों के मुकाबले 40 अंकों से जीता। विजेता भारतीय टीम को 75 हजार रूपए तथा पाकिस्तान की टीम को 50 हजार रूपए की राशि एसोसिएशन की तरफ से ईनाम के रूप में दी गई। यह राशि हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्महेन्द्र प्रताप ने प्रदान की।हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के प्रधान पी.वी. राठी ने इस अवसर पर बताया कि भारत- पाकिस्तान की टीमों के बीच सर्कल कबड्डी के पांच प्रदर्शनी मैच होंगे। आगामी मैच गुडग़ांव, पानीपत, भिवानी और जींद में आयोजित किए जायेंगे।