नाहन : हरिपुर मोहल्ला नाहन की मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष शाकिर ख़ान ने जिला सिरमौर प्रशासन और पुलिस विभाग से अंजुमन इस्लामिया नाहन की वित्तीय गतिविधियों की पारदर्शी जांच और हरिपुर मस्जिद में संभावित धन गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शाकिर ख़ान ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया नाहन की बागडोर वर्ष 2022 से गुल मुनीर उर्फ़ बॉबी अहमद के नेतृत्व में रही है, और इस दौरान संस्था द्वारा कई वित्तीय निर्णय लिए गए , जिनमें बैंक लोन लेना, चंदों का प्रबंधन और अन्य आर्थिक गतिविधियाँ शामिल हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ऋण (loans) ऐसे भी लिए गए हैं जिनकी स्वीकृति जनरल हाउस की औपचारिक बैठक में नहीं ली गई, जो संस्था के संविधान और नियमों का उल्लंघन है।
शाकिर ख़ान ने डीसी सिरमौर से आग्रह किया है कि 2022 से अब तक अंजुमन इस्लामिया द्वारा लिए गए सभी ऋणों, उनकी स्वीकृति प्रक्रिया और भुगतान स्थिति की सरकारी ऑडिट कराई जाए। साथ ही, एसपी सिरमौर से हरिपुर मस्जिद में संभावित वित्तीय गड़बड़ी की गहन जांच की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी पदाधिकारी या सदस्य द्वारा चंदे, दान या धार्मिक अंशदान का दुरुपयोग या गबन साबित होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और दंड तय किया जाना चाहिए।
शाकिर ख़ान ने गुल मुनीर उर्फ़ बॉबी अहमद को खुली बहस के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, “हमने कई बार कहा है कि बॉबी मीडिया और जनता के सामने खुलकर जवाब दें। लेकिन बार-बार चुप रहना खुद कई सवाल खड़े करता है।”
अंत में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी व्यक्ति को निशाना बनाना नहीं, बल्कि संस्था और मस्जिद की ईमानदारी और पारदर्शिता की रक्षा करना है।