सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों में तेजी लाए विभाग- राम कुमार गौतम

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्याे से पंचायतों में रहने वाले लोगों की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन में भी सुधार आएगा। जिसके लिए सभी विभागों को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है।  यह बात सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला सिरमौर में  चयनित ग्राम पंचायत बालीकोटी व पुरुवाला में चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कही।

उन्होंने अधिकारियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्याे को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कार्याे की वस्तु स्थिति को डीआरडीए को उपल्बध करानेे और मासिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा।
उन्होनें बोबरी नेरा व मोहराड में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने व चमेरा व बाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने जबकि ऐराणा में व कांडी कंडियारा में आंगनवाडी भवन खोलने संमंधित मामलों में विभागों को शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीओडीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित विभिन्न के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।