शिमला: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप 17 से 20 नवंबर तक अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कई पदयात्राओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उनके कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कश्यप 17 नवंबर को रोहड़ू में आयोजित पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके अगले दिन, 18 नवंबर को, वह कोटखाई (जुब्बल-कोटखाई), छैला (चौपाल) और ठियोग में पदयात्राओं में भाग लेंगे।

19 नवंबर को उनका कार्यक्रम खटनोल (शिमला ग्रामीण) से शुरू होगा, जिसके बाद वह संजौली टनल से चौड़ा मैदान (शिमला शहर व कसुम्पटी) तक होने वाली पदयात्रा में उपस्थित रहेंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन, 20 नवंबर को, वह चंबाघाट (सोलन), खिल का मोड़ कुमारहट्टी (कसौली) और सराहां (पच्छाद) में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।