साई किशोर और तेवतिया के शानदार खेल की बदौलत गुजरात ने पंजाब 3 विकेट से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया । पंजाब से मिले 143 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन जड़े। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन का योगदान दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 142 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि अंतिम कुछ ओवरों में हरप्रीत बर्रार ने तेज 29 रन जड़े। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से साई किशोर ने 4 विकेट झटके। गुजरात की यह चौथी जीत है, तो पंजाब को छठी हार का मुंह देखना पड़ा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।