नाहन: नाहन-पांवटा साहिब मार्ग पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन रविवार को हो गया। एनएसएस प्रभारी रतनपाल गुप्ता ने शिविर के बारे जानकारी दी कि इस आठ दिवसीय एनएसएस शिविर में एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने दो सडका बाईपास की सफाई की, जोगन वाली गांव की भी सफाई भी की इसी के साथ-साथ शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने मां बालासंुदरी गौ सदन में जाकर केछुआ खाद, पशुओं की देखभाल व बायोगैस प्लांट की जानकारी भी ली। प्रभारी ने कहा कि शिविर के दौरान एनएसएस कार्यकर्ताओं ने मारकंडा व पोडीवाला मंदिर की भी सफाई तथा वहां पर प्राकृतिक बावडियों की भी सफाई की। प्रभारी ने कहा कि विद्यालय के एनएसएस के कार्यकर्ता समय-समय पर सफाई अभियान के साथ-साथ विशेष जानकारी भी एकत्रित करते रहते है।