धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने बुधवार को सामजिक सुरक्षा कार्यक्र्रम के तहत पैंशन के 714 नये मामलों को स्वीकृति प्रदान करते हुये बताया कि कांगड़ा जिला में 46698 वृद्व, विधवा एवं अपंग व्यक्तियों को 330 रूपये मासिक पैंशन प्रदान करने पर चालू वित वर्ष में 19 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही हैं, जबकि गत वर्षों के दौरान सामजिक सुरक्षा पैंशन के 1861 नये मामले स्वीकृत किये गये थे ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में विभिन्न समाज कल्याण कार्यक्रमों पर इस वित्त वर्ष के दौरान 25 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष के दौरान कांगड़ा जिला में गृह अनुदान निर्माण योजना के तहत् 111 लाभार्थियों को मकान बनाने व मरम्मत हेतू 43 लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में दी गईं जबकि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् निर्धन परिवार की 27 बेटियों के विवाह हेतू 2.97 लाख रूपये, और हरिजन बस्ती सुधार योजना के तहत् 22 बस्तियों के सुधार पर 8.20 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई ।
उपायुक्त ने कि मदर टरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के तहत् चालू वित वर्ष में 43 लाख रूपये की राशि व्यय करके 1359 माहिलाओं तथा 2212 बच्चों को लाभन्वित का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष के दौरान 6486 पात्र लोगों को लाभन्वित किया गया । उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत् प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवार के दो बच्चों के 18 वर्ष की आयु तक के पालन-पोषण हेतू दो हजार रूपये अनुदान दिया जाता हैं जबकि अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत् निर्धन महिलाओं को अपना रोजगार आरम्भ करने के लिए 2.28 लाख रूपये की राशि व्यय करके 176 महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गई ।
उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह विभाग द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के सामजिक-आर्थिक उत्थान हेतू चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढ़ग कार्यन्वित करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सकें।