नाहन: सोमवार को उपायुक्त पदम सिंह चौहान की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अक्तूबर माह में त्यौहारों के दृष्टिगत आवश्यक खाद्य वस्तुएं 10 अक्तूबर तक ज़िला की सभी उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध हो जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कुपवी के जिन क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी उन्हें तुरन्त हरिपुरधार-रोनहाट-सैंज के वैकल्पिक मार्ग से पहुंचाना सुनिश्चित करें।
श्री चौहान ने बताया कि जून से अगस्त माह तक ज़िला में 307 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 21.65 करोड़ रूपए की लागत की आवश्यक खाद्य वस्तुएं वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 30032 क्विंटल गंदम आटा, 18290 क्विंटल चावल (एपीएल), 13498 क्ंिवटल गंदम और 9330 क्विंटल चावल (बीपीएल), अन्तयोदय योजना के तहत 6273 क्विंटल गंदम और 4997 क्विंटल चावल और अन्नपूर्णा योजना के तहत 51 क्विंटल चावल वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 11070 क्ंिवटल लेवी चीनी, 2403 क्विंटल दाल चना, 2474 क्विंटल साबूत उड़द, 1718 क्विंटल कालाचना, 3335 क्विंटल नमक, 256734 लीटर सरसों तेल, 249460 लीटर रिफाइंड तेल, 597000 लीटर मिट्टी का तेल, 239222 घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 3919 वाणिज्य गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाए गए।
उन्होंने बताया कि अभी तक ज़िला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 104836 राशनकार्ड जारी किये जा चुके हैं जिनमें 73269 राशनकार्ड एपीएल, 21130 बीपीएल, 10219 अन्तयोदय अन्न योजना और 218 अन्नपूर्णा योजना के शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि गत तीन माह में विभाग द्वारा 357 निरीक्षण करने के पश्चात 10 चेतावनियां और 13318 रूपए की प्रतिभूति राशि जब्त की गई। उन्होंने बताया कि मापतोल विभाग द्वारा इस अवधि के दौरान 82 निरीक्षण, 04 चालानों के माध्यम से 7000 रूपए की राशि वसूल की गई। बैठक में ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक प्रताप चन्द भाटिया, ज़िला परिषद अध्यक्षा मंजू शर्मा, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग चेतराम कश्यप्, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारिता बैंक तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।