साहस और बलिदान को नमन: नाहन महाविद्यालय में प्रेरणादायक वीर बाल दिवस कार्यक्रम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) निदेशालय, नई दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज नाहन महाविद्यालय परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन देशभक्ति एवं प्रेरणादायक वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि मंच संचालन तनुजा कुमारी द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। इस अवसर पर एनएसएस लीडर दीपक एवं अभिषेक ने वीर बाल दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर बालकों के अद्वितीय साहस, बलिदान एवं राष्ट्रप्रेम को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए फिल्म शो एवं डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें वीर बालकों के जीवन, संघर्ष एवं प्रेरणादायक गाथाओं को प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों को देशभक्ति एवं नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने कहा कि वीर बाल दिवस बच्चों एवं युवाओं में देशभक्ति, आत्मबल और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से वीर बालकों के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रभक्ति, साहस एवं सेवा भावना को अपने जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।