सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए साक्षात्कार 15 व 16 दिसम्बर को

Photo of author

By Hills Post

मंडी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी ने सूचित किया है कि मैसर्ज एसआईएस, आरटीए, शाहतलाई, जिला बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे ।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 15 दिसम्बर को उप-रोजगार कार्यालय मंडी तथा 16 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय, पधर में प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सैंमी, वजन 55 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।