श्री रेणुका जी: राजकीय कन्या उच्च पाठशाला ददाहू में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नवमी कक्षा की छात्राओं ने दसवीं की छात्राओं को विदाई पार्टी दी। स्कूल की प्रत्येक गतिविधियों में भी अव्वल रहने पर छात्रा सिमरन वर्मा को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। जबकि रिया पाल को मिस प्रस्नेल्टी व अवंतिका शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा नियुक्त किया गया।

दसवीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को अपनी ओर से एक डिनर सेट हुआ एक ऑफिस क्लॉक भेंट किया वहीं छात्राओं ने स्कूल स्टाफ को उपहार देकर उनका सम्मान किया। मुख्याध्यापिका ऊषा रानी ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के अन्य अध्याकगण व छात्राएं मौजूद रही।