सियासी संकट के बीच CM सुक्खू का बड़ा ऐलान, महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 1500 रुपए

Demo

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट टलने के बाद आज सीएम सुखविंदर सुक्खू ने एक और गारंटी पूरी की है। सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार आज अपनी पांचवी गारंटी पूरी करने जा है, जिसमें 18 साल से ऊपर की सभी बेटियों और महिलाओं को इसी वित्तीय वर्ष से 1500 रुपए मिलेंगे। पहले से वृद्धावस्था सम्मान पेंशन ले रही 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को भी 1500 रुपये पेंशन मिलेगी, इससे प्रदेश पर लगभग 800 करोड़ का आर्थिक बोझ प्रतिवर्ष पड़ेगा ।

सीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश की मेरी सम्मानीय माताओं-बहनों, प्रदेश को आगे बढ़ाने में आपका अतुलनीय योगदान है। मैं आप सबको नमन करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूँ। इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रु दिए जाएंगे। आपके सम्मान और आपके हकों के प्रति हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

cm2

इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाले इस राशि से प्रदेश की करीब पांच लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि यह घोषणा उनकी ओर से बजट के रिप्लाई के दौरान की जानी थी, लेकिन उन्होंने शोर के बीच इस घोषणा को करना सही नहीं समझा। महिलाओं से इसके फॉर्म भरवाए जाएंगे और 1 अप्रैल से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। फरवरी महीने के अंत में ही सरकार ने जिला लाहुल स्पीति की महिलाओं को यह लाभ देना शुरू किया था।