सिरमौर अंडर-19 बालिका हैंडबॉल में लगातार चौथे वर्ष विजेता बनी कोटडी व्यास की टीम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजगढ़ के बडू साहिब में 6 से 8 अक्टूबर तक आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया।

टीम ने प्रतियोगिता के दौरान सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबले में कोटडी व्यास ने कांगर धरयार को 21-1 से मात दी, जबकि फाइनल में बनोर टीम को 20-3 के बड़े अंतर से हराते हुए सिरमौर चैंपियन बनी।

टीम की कप्तान स्नेहा और उपकप्तान महक, गोलकीपर अंकिता चौधरी, स्वेता चौधरी, नंदिता महरालू, दीपिका सिपड, स्नेहा पटोल, रितु, कोमल शर्मा, आशु, पायल धीमान और कृतिका ने शानदार तालमेल और दमदार प्रदर्शन दिखाया।

टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि खिलाड़ी लगातार पिछले चार वर्षों से सुबह-शाम दो से तीन घंटे की कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी निरंतर मेहनत के बल पर टीम हर वर्ष जिला स्तर पर अपना दबदबा बनाए हुए है।
टीम मैनेजर उर्मील शर्मा ने भी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, सुमन देवी, मुल्कराज, राजकुमार, सर्वजीत कौर, पवन कुमार और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।